
राष्ट्रपति मुर्मु का शिमला दौरा टला, एसपीजी की जांच-पड़ताल के बाद सभी कार्यक्रम रद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 5 मई से प्रस्तावित शिमला का दौरा टल गया है। राष्ट्रपति कार्यालय दिल्ली की ओर से हिमाचल सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है। बुधवार दोपहर बाद इसको लेकर राष्ट्रपति भवन से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है।5 मई को राष्ट्रपति का शिमला पहुंचने का कार्यक्रम था। जिसकी स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक भी आयोजित की थी। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से उनके आगामी दौरे को लेकर अभी कोई भी सूचना साझा नहीं की गई है

