News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की सीधी बिजाई के बारे में कृषि प्रदर्शनी

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की सीधी बिजाई के बारे में कृषि प्रदर्शनी

 

होशियारपुर, 10 नवंबर
किसानों को पराली प्रबंधन संबंधी जागरुक करने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के जिला स्तरीय प्रसार संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल की ओर से हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की सीधी बिजाई के बारे में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन जिले के ब्लाक टांडा के गांव फिरोज रौलियां में प्रगतिशील किसान जसबीर सिंह जज के खेतों में किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर के सहयोगी निदेशक (प्रशिक्षण) डा. मनिंदर सिंह बौंस ने बताया कि जसबीर सिंह जज, जो कि गांव के नंबरदार भी है, पिछले 5 वर्षों से हैप्पी सीडर तकनीक से गेहूं की सफल काश्त कर रहे हैं। जसबीर सिंह अपने खेतों में रेन-गन विधि से गेहूं की सिंचाई करते हैं, जिससे सिंचाई वाले पानी की बहुत बचत होती है। वातावरण हितैषी तकनीकें अपनाने के लिए व पराली के सुचारु प्रबंधन के लिए जसबीर सिंह अग्रणी किसान हैं और उसको इस संबंधी जिला प्रशासन, कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से सम्मानित भी किया गया है।
डा. बौंस ने बताया कि इस गांव को पिछले वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पराली प्रबंधन के लिए अपनाया गया था और पूरे गांव ने पराली प्रबंधन की अलग-अलग तकनीके अपनाकर अच्छी कारगुजारी की थी। जिला प्रशासन की मदद से इन गांवों में बड़े स्तर पर पराली की गांठे बनाने का कार्य सफलतापूर्वक शुरु कर अपनाया गया है।
प्रदर्शनी के दौरान सहायक प्रोफेसर(कृषि इंजीनियरिंग) डा, अजैब सिंह ने बताया कि हैप्पी सीडर मशीन से पराली को बिना जलाए, गेहूं की सीधी बिजाई संभव है। हैप्पी सीडर मशीन 50 हार्स पावर ट्रैक्टर के साथ चलती है और एक दिन में करीब 6-8 एकड़ क्षेत्र में बिजाई कर देती है।
डा. अबैजब ने बताया कि हैप्पी सीडर से जोतने के खर्चे की बचत, नदीनों की कम समस्या व गेहूं की बिजाई समय पर संभव है।

 

YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1q2MkV0CuQA?si=DR-7lzvnMpFzXrCr” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pZTVOutOtoY?si=uCxa3spVYRm85-dP” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pZTVOutOtoY?si=uCxa3spVYRm85-dP” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>