HRTC के केलांग डिपो की लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
(TTT)पहाड़ में बर्फ के बीच रोमांच का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। प्रबंधन को दारचा-सरचू के बीच दोनों ओर से गाड़ियों को छोड़ने का इंतजार है। अब तक यह सड़क दारचा से हिमाचल सीमा सरचू तक वनवे है। जैसे ही दोनों तरफ से यह मार्ग ट्रैफिक के लिए खुलता है।
HRTC के केलांग डिपो की लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Date: