अब फ्रूटी-एप्पी को टक्कर देगा हिमाचली एप्पल जूस, बाजार में जल्द आएगा एचपीएमसी का टेट्रा पैक

Date:

अब फ्रूटी-एप्पी को टक्कर देगा हिमाचली एप्पल जूस, बाजार में जल्द आएगा एचपीएमसी का टेट्रा पैक

(TTT)हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के कई महानगरों की मार्केट में एक बार फिर एचपीएमसी का टेट्रा पैक उतरेगा। जिस तरह से बाजार में फ्रूटी और एपीके टेट्रा पैक बिकते हैं, उनका मुकाबला करने के लिए अब एचपीएमसी हिमाचल के एप्पल का जूस उतारने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस बार एचपीएमसी अपने एप्पल कंसंट्रेट से ज्यादा से ज्यादा जूस बाजार में खुद बेचने की तैयारी में है। एचपीएमसी ने इसे लेकर बड़ी रणनीति बनाई है और जूस मार्केट में छा जाने के लिए तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट्स में जूस बनाने का काम शुरू कर दिया है। मौजूदा समय में एप्पल कंसंट्रेट से लगभग 2000 मीट्रिक टन जूस बनाने की तैयारी है। पराला में HPMC का आधुनिक प्रोसेसिंग यूनिट लगा है, जिसका बड़ा फायदा आने वाले समय में होने वाला है।