होशियारपुर 9 मई ( बजरंगी पांडेय): आज बी.जे.पी. लोकल बॉडी सैल के वाईस प्रधान व जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने मीटिंग में कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में है और मुख्यमंत्री पंजाब, पंजाब के विकास के दावे कर रहे हैं। मगर पंजाब में विकास हुआ है तो जिन वर्करों ने दिन-रात एक करके पार्टी को मजबूत किया है उन्हें चुनावों में क्यों नहीं उतारा गया। पंजाब की जनता मुख्यमंत्री से जबाव चाहती है। आम आदमी पार्टी के सत्तासीन होने के दो सालों में कितना कर्ज़ लिया गया, जिससे पंजाब अब तक कितना कर्जाई हुआ? आज तक बेरोजगारी दूर करने के लिए पंजाब में कितने नये उद्योग लगाये? महिलाओं को 1000 रु महीना पैंशन क्यों नहीं दी गई? बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता आज तक क्यों नहीं दिया गया? नशा समाप्त करने का वायदा कितना पूरा हुआ। आज तक पंजाब में नशेड़ियों में बढ़ौतरी क्यों हो रही है। आगे भी सांसद बनने के लिए किये जा रहे झूठे वायदों पर जनता क्यों विश्वास करे। जनता बहुत समझदार है और अपने मत का अधिकार सोच समझ कर करेगी। यहां के मन्त्री, नगर निगम के मेयर से लगकर कई पाषर्द सब कांग्रेसी हैं तो फिर आम आदमी पार्टी के पास क्या है जो दूसरों के बैसाखी के सहारे चल रही है। सांसद का चुनाव भी कांग्रेस से हुए शामिल लड़ रहे हैं। अगर अपने कार्यों पर भरोसा था तो उम्मीदवार भी अपना खड़ा करते।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News