होशियारपुर योग एसोसिएशन द्वारा योग मुकाबलों के माध्यम से नई पीढ़ी को योग से जोड़ने के प्रयास को लग रहा है फल : तीक्ष्ण सूद
मुकाबलों में एचबीबीजीआरजीसी गढ़ी मनसोवाल ,एसडी सिटी पब्लिक स्कूल तथा योग आश्रम होशियारपुर ने मारी बाजी :
होशियारपुर ( 06 सितम्बर)(TTT) जिला योग एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह जिला स्तरीय योग मुकाबलें एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद की अध्यक्षता क में सूद भवन में करवाए गए। जिसमें 19 स्कूलों व संस्थाओं के 313 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटनी सत्र में उपस्थिती को सम्बोधन करते हुए मुख्य महमानो श्रीमती राकेश सूद, अरविन्द सूद प्रधान सूद सभा, संजय सूद, मुकेश गोयल, अविनाश सूद, प्रो तरसेम महाजन, प्रो आशीष सरीन, मनोज मल्होत्रा, भारत भूषण सूद, विजय ठाकुर,पूजा महाजन, नीरजा सूद, श्रीमती कुलवंत कौर, श्रीमती सपना, जसवंत सैनी, विपन सूद, अरुण सूद, अखलेश सूद संदीप सैनी ने जिला योग एसोसिएशन के कार्यो पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को प्रतियोगता में बढ़िया प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी। दिन भर चले मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं : प्रथम स्थान पर एचबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल गढ़ी मनसोवाल ने 2 स्वर्ण
, 4 रजत तथा 2 कांस्य पदक ,द्वितीय स्थान पर एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल होशियारपुर ने 2 स्वर्ण ,3 रजत ,3 कांस्य पदक, तृतीय स्थान पर योग सेवा आश्रम नरायण नगर होशियारपुर 3 स्वर्ण, 1 रजत पदक जीत कर बाजी मारी । योग एसोसिएशन के सदस्यों तथा प्रबंधको अनिल सूद,राम देव यादव, अक्षय, प्रिया शर्मा, एस.एन शर्मा, विजय कुमार,अनिल, विजय अग्गरवाल, जोगिन्दर सिंह,तथा योग गुरुओं अनीता जस्वाल, राम चंद्र, सुरिंदर कुमार, तजिंदर कौर, पूनम संधू, अमित कुमार, अनिल कुमार व जोगिन्दर सिंह ने पुरी निष्ठा, मेहनत तथा निष्पक्षता से प्रतियोगता को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रतियोगता के समापन सत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष व अखिल भारतीय योग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तीक्ष्ण सूद ने योग की महत्ता को उजागर करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को योग से जोड़ कर उसमें अथाह क्षमता का निर्माण कर सकते हैं , जिससे समाज तथा देश को भी बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि योग के साथ-साथ हमे आधुनिक समय की जरूरतों को देखते हुए पौधारोपण करना, स्वच्छ जल का संरक्षण करना तथा युवा पीढ़ी में नशों की लत पर रोक लगाना आदि विषयों पर भी सक्रिता से काम करना चाहिए। उन्हों ने आशा प्रकट की योग अभ्यार्थी इन विषयों पर सक्रिय भूमिका अदा करके हमारे जीवन यापन को और बढ़िया बना सकते है। उन्हों ने विजेतायो को बधाई दी तथा पदक वितरित किये।