कटोच शील्ड में होशियारपुर टीम ने जालंधर को हराया रचा एतिहासः डा. रमन घई
कुलवीर सिंह (हैप्पी), अर्जुन कुमार (जोंटी), कर्मवीर व पुलकित ने होशियारपुर के लिए किया शानदार प्रदर्शन
होशियारपुर (TTT)। पंजाब क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा आयोजित सीनियर कटोच शील्ड इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामैंट में होशियारपुर टीम ने जालंधर टीम को पहली पारी में 76 रनों से हराकर 4 अंक अर्जित कर एतिहास रचा। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। जिसमें कुलवीर सिंह (हैप्पी) ने 94 अर्जुन कुमार (जोंटी) ने 81 तथा पुलकित शर्मा ने 49 रनों का योगदान दिया। जालंधर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक चड्डा ने 4, परेरित दत्ता व गौरव चौधरी ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जालंधर की टीम होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी के आगे 189 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें अरुण कालिया ने 90, प्रेरित दत्ता ने 44, कार्तिक चड्डा ने नावाद 17 रन बनाऐ। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कर्मवीर सिंह ने 6 तथा कुलवीर सिंह ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया। पहली पारी में 76 रनों की बढ़त के आधार पर होशियारपुर टीम ने इस लीग मैच में 4 अंक आर्जित किए। होशियारपुर टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव, ठाकुर योगराज व समूह एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मैंबरों ने टीम को बधाई दी। डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला नवांशहर के साथ खेला जाएगा। होशियारपुर की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी। इस मौके पर जिला कोच दलजीत, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट कुलदीप धामी, दलजीत धीमान, अशोक शर्मा, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।