चोरी और लूट-पाट की घटनाओं पर होशियारपुर एस.एस.पी. खुद लगाम लगायें – जावेद खान

Date:

चोरी और लूट-पाट की घटनाओं पर होशियारपुर एस.एस.पी. खुद लगाम लगायें – जावेद खान

(TTT)आज शिवसेना समाजवादी पार्टी के कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी कर कहा कि होशियारपुर शहर की कानून और व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। पहले तो अमीर लोगों के साथा ही लूट-पाट की जाती थी अब तो गरीब लोगों को भी नहीं छोड़ा जा रहा। जिसकी ताजा उदाहरण है कल की एक घटना जिसमें कल रात को अश्वनी कुमार जो कि पूर्ण करियाना स्टोर, अड्डा माहिलपुर में काम करता है, देर रात को छुट्टी के बाद अपने घर कीर्ति नगर की तरफ जा रहा था को रास्ते में रेलवे रोड पर 4-5 हथियारबंद लोगों ने घेर लिया और उसका मोबाईल तथा पर्स छीन लिया जिसमें लगभग 4 -5 हजार रुपये थे और उसके साथ मार-पीट कर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया और उसकी एक बाजु भी तोड़ दी।होशियारपुर शहर में आये दिन चोरियां हो रही हैं परन्तु पुलिस प्रशासन लोगों के चालान काट कर सरकार के खजाने भरने में व्यस्त है, लोगों के जान और माल की सुरक्षा से उन्हे कोई मतलब नहीं है। हमारी एस.एस.पी. होशियारपुर श्री सुरिंदर सिंह लांबा से अपील है कि शही की कानून और व्यवस्था पर निजी तौर पर ध्यान दें और असमाजिक तत्वों तथा अपराधियों पर नकेल कसें ताकि लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होने आगे कहा कि शीध्र ही पुलिस प्रशासन ने अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो मज़बूरन पार्टी को पुलिस प्रशासन के खिलाफ संधर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस अवसर पर उनके साथ रवि कुमार तथा दुकान के मालिक राजा भी उपस्थित थे।