होशियारपुर: रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के तहत ज़रूरतमंद को ट्राई साईकल भेंट, 35वां प्रोजेक्ट पूरा”

Date:

होशियारपुर: रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के तहत ज़रूरतमंद को ट्राई साईकल भेंट, 35वां प्रोजेक्ट पूरा”

होशियारपुरः (TTT)रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल के प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन जरनैल सिंह धीर ने एक प्रैस ब्यान द्वारा बताया कि रोटरी क्लब की ओर से मुहल्ला जगतपुरा में रोटरी क्लब के प्रधान विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब के सहायक गर्वनर रोटेरियन भूपिन्दर कुमार बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुये। रोटरी क्लब के जि़ला सचिव रोटेरियन हर्षविन्दर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुये। इस अवसर पर रोटरी क्लब होशियारपुर सैंट्रल की ओर से पिछले समय में किये गये भलाई कार्यों की समीक्षा की गई तथा एक ज़रूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साईकल मुहैय्या करवाई गई। स्टेज सचिव की भूमिता क्लब के सचिव रोटेरियन अमनदीप सिंह ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर अपने विचार प्रगट करते हुये रोटरी क्लब के प्रधान विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से यह 35वां ट्राई साईसल ज़रूरतमंद व्यक्ति को मुहैय्या करवाया गया है। क्लब की ओर से समाज भलाई के कार्यों को और भी तेज़ किया जायेगा। पास्ट गर्वनर राजन सैनी, सचिव नरेश कुमार साबा, नरेश कुमार हांडा, कुलदीप सिंह पत्ती ने भी अपने विचार प्रगट किये।
इस अवसर पर विश्व बन्धू, हर्षविन्दर सिंह, जरनैल सिंह धीर, भूपिन्दर कुमार, कुलदीप सिंह पत्ती, नरेश कुमार हांडा, राजन सैनी के इलावा मुहल्ला निवासी उपस्थित थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT) ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ...

धार्मिक ग्रंथों और स्थानों की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं–निपुण शर्मा 

गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टा के गुरुद्वारा में हुई...