News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

होशियारपुर वासियों को अब घर बैठे मिलेंगी 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं

होशियारपुर वासियों को अब घर बैठे मिलेंगी 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं

– सेवाएं देने के लिए जिले में पांच तहसीलों के लिए सेवा सहायक तैनात
– टोल फ्री नंबर 1076 पर काल करने पर घर बैठे मिलेंगी सेवाए
– सेवाएं लेने के लिए अब नहीं मारने पड़ेंगे सेवा केंद्रों के चक्कर

होशियारपुर, 11 दिसंबर (TTT):
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को उनके डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत होशियारपुर में भी सेवा सहायक तैनात कर दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियारपुर जिले के लोग अब 43 प्रकार की सेवा केंद्रों पर मिलने वाले सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को अपने घर पर ही टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल करनी होगी। इस पर कॉल करने के बाद वे सरकारी प्रतिनिधि को बता सकते हैं कि किस समय पर उनके घर आकर उनके फोटो या अन्य दस्तावेज लेजाकर उनको सरकारी सेवा का लाभ दे सकता है। सरकारी सेवा के अंतर्गत जो भी सर्टिफिकेट बनेगा वह भी व्यक्ति को उसके घर पर ही सरकारी प्रतिनिधि देकर आएगा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से जिले के लोगों को बड़ी सुविधा होगी और उनको सरकारी सेवाएं लेने के लिए सेवा केंद्र या अन्य सरकारी कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे कार्यालय में भी भीड़ कम होगी व लोगों को घर बैठे ही सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि वे अधिक से अधिक इन सेवाओं का लाभ लें।
प्रशासनिक सुधार विभाग के जिला आई.टी मैनेजर रणजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर जिले में यह सेवा शुरु हो गई है और अब तक 21 अप्वाइंटमेंट बुक भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जिले की पांच तहसीलों के लिए पांच सेवा सहायक तैनात किए गए हैं और आगे जरुरत के अनुसार इनकी गिनती में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक समय पर एक सिटीजन अधिक से अधिक चार सेवाएं हासिल कर सकता है।