होशियारपुर लोकसभा का उम्मीदवार लोकल संसद हलके का दें सभी पार्टियां- नई सोच संस्था

Date:

अपनी वोट का सही और ज़रूर इस्तेमाल करें होशियारपुर वासीः अशवनी गैंद

होशियारपुर लोकसभा का उम्मीदवार लोकल संसद हलके का दें सभी पार्टियां- नई सोच संस्था

होशियारपुर 12 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ):नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को वोट डालने की अपील की और अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने का आहवान किया और कहा कि मतदान करना हम सबका अधिकार है इसलिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी के बहकावे में न आकर होशियारपुर का विकास करने वाले को ही वोट डालें। लोकसभा होशियारपुर की सांसद सीट पर भी चर्चा की गई सभी सदस्यों द्वारा एक मत में सभी पार्टियां के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से अपील की गई कि पार्टी द्वारा जो भी सांसद के चुनाव के लिये उम्मीदवार दिया जाये वह लोकल लोकसभा हल्के का ही होना चाहिये। अगर सचमुच में पार्टियां विकास की राजनीति करना चाहती है, अगर पार्टियां अपने सांसदों की गिनती बढ़ाना चाहती हैं तो पब्लिक भी समझदार हो चुकी हैं और चुनावों में अपनी वोट का सही इस्तेमाल करना जान चुकी है और पैराशूट द्वारा आये उम्मीदवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अशवनी गैंद ने कहा कि चाहे वोट बड़े लीडरों के नाम पर पड़ती है लेकिन वोट डालने वाला तो लोकसभा हल्के का विकास चाहता है और अगर उम्मीदवार ही पैराशूट द्वारा बाहर का आयेगा तो होशियारपुर की असली ज़रूरतों को बारे में कैसे जान पायेगा। क्योंकि होशियारपुर में रहने वाला ही होशियारपुर की ज़रुरतों के बारे में जान सकता है। ज़रूरतें पूरी करना तो दूर की बात है बाहर का उम्मीदवार अपने घर में, यानि अगर हल्के के बाहर का हुआ तो दिल्ली में रहेगा और होशियारपुर वासी उसे मिलने के कहां जा पायेंगे और ज़रूरत पड़ने पर खुद को ठगा सा महसूस करेंगे। इस अवसर पर हरीश गुप्ता हैप्पी, नीरज गैंद, अवतार सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सरताज सिंह, शिवम गैंद आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਕੇ ਡੋਡੇ ਚੂਰਾ ਪੋਸਤ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤਾ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਥਾਣਾ ਮਾਹਿਲਪੁਰ ਵੱਲੋਂ ਨਸ਼ਿਆਂ ਅਤੇ ਮਾੜੇ...

ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ ਤਿੰਨ ਦਿਨ ਰਹਿਣਗੇ CM ਮਾਨ ਅਤੇ ਕੇਜਰੀਵਾਲ, ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਕਰਨਗੇ ਰੈਲੀ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

(TTT)ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਅਤੇ 'ਆਪ' ਸੁਪਰੀਮੋ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਭਲਕੇ...