News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पानी की निकासी के लिए होशियारपुर निवासियों को मास्टर प्लान का इंतजार : तलवाड

पानी की निकासी के लिए होशियारपुर निवासियों को मास्टर प्लान का इंतजार : तलवाड

कच्चे कर्मचारियों का पक्के ना होना भी एक बड़ा कारण

(TTT) होशियारपुर शहर से पानी की निकासी के लिए आज तक किसी भी राजनीतिक नेता और अधिकारी ने धरातल पर कोई कार्य नहीं किया सभी लोग पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को आ रही मुश्किलों पर एक दूसरे को कोसते रहे पर जो मास्टर प्लान की होशियारपुरियों को जरूरत थी वह आज तक नहीं बना ।
उपरोक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव तलवाड ने एक प्रेस वक्तव्य में कहे तलवाड ने कहा होशियारपुर में पानी की समस्या लगभग 3 दशकों से है और इन तीन दशकों में किसी ने भी इस बात की पहल नहीं की इस समस्या का स्थाई हल ढूंढा जाए, उन्होंने कहा मौजूदा सरकार के अभी ढाई वर्ष रहते हैं और नगर निगम में भी उनकी तूती बोलती है इसलिए मैं

मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा जो पहले पार्षद रह चुके हैं और उनके वार्ड में ही सबसे बड़ी झील बनती है से निवेदन करता हूं कि जिस मास्टर प्लान का होशियारपुरियों को तीन दशकों से इंतजार है कृपया उसे लाने में पहल करें तलवाड ने कहा नगर निगम में ठेका

प्रणाली के चलते पक्के कर्मचारी की नियुक्ति न होने के कारण भी यह समस्या विकराल रूप ले रही है उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द निगम के रिक्त पदों को भर जाए तलवाड ने सरकार से अपील की बहुत से लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन के कई उच्च अधिकारी जिनके ऊपर शहर को मुश्किल में बढ़ाने की जिम्मेवारी होती है वह 5:00 बजे के बाद अपने-अपने शहर को चले जाते हैं जबकि नियमों अनुसार इन अधिकारियों का स्टेशन पर रहना जरूरी होता है इसलिए जब शहर में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उस समस्या को हल करने के लिए बड़ा अधिकारी हाजिर ही नहीं होता जिससे समस्या और भी विकराल हो जाती है तलवाड ने अपील की जो अधिकारी इन सभी बातों के लिए जुम्मेवार हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।