जिले में पराली प्रबंधन के लिए स्थापित कंट्रोल रूम, मशीनरी की जानकारी

Date:

जिले में पराली प्रबंधन के लिए कृषि मशीनरी की जानकारी हेतु जिला व ब्लॉक स्तर पर स्थापित किए गए हैं कंट्रोल रूमः डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर, 23 अक्टूबरः
(TTT) डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में धान की कटाई शुरू हो चुकी है और धान की पराली तथा फसली अवशेष को जलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले को वर्ष 2024 में फसली अवशेष जलाने की घटनाओं को शून्य करने का लक्ष्य दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि किसानों को पराली प्रबंधन के संबंध में जानकारी और आवश्यकतानुसार मशीनरी उपलब्ध करवाने हेतु जिले में जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसान इन कंट्रोल रूम से सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक फोन करके अपने ब्लॉक में उपलब्ध पराली प्रबंधन की मशीनरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सहायक कृषि इंजीनियर वरुण चौधरी से फोन नंबर 9463658773, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) रमन शर्मा से फोन नंबर 8872026528, ए.टी.एम दिनेश से फोन नंबर 9646750528 पर संपर्क किया जा सकता है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह ब्लाक स्तर पर ब्लाक होशियारपुर-1 में कृषि अधिकारी हरमनदीप सिंह से फोन नंबर 8872026516, कृषि विस्तार अधिकारी अमनदीप से फोन नंबर 9814727532, ब्लाक होशियारपुर-2 में कृषि अधिकारी दीपक पुरी से फोन नंबर 8725953339, ए.डी.ओ धर्मवीर शारद से फोन नंबर 9858866947, ब्लाक भूंगा में कृषि अधिकारी संदीप सिंह से फोन नंबर 9876196210, ए.डी.ओ. संदीप सैनी से फोन नंबर 9417856272, ब्लाक दसूहा में कृषि अधिकारी अवतार सिंह नर से फोन नंबर 9855003462, ए.डी.ओ गुरप्रीत कौर से फोन नंबर 7589105047, ब्लाक टांडा में कृषि अधिकारी यशपाल से फोन नंबर 7837020323, ए.डी.ओ लवजीत सिंह से फोन नंबर 9915757742, ब्लाक मुक़ेरियां में कृषि अधिकारी विनय कुमार से फोन नंबर 9417182016, ए.डी.ओ कंवलदीप सिंह से फोन नंबर 9417174971, ब्लाक हाजीपुर में ए.डी.ओ गगनदीप कौर से फोन नंबर 9464319208, ए.डी.ओ शविंदर सिंह से फोन नंबर 9872495337, ब्लाक तलवाड़ा में कृषि अधिकारी अजर सिंह कंवर से फोन नंबर 9463204351, ए.डी.ओ उपासना मनहास से फोन नंबर 7508729518, ब्लाक माहिलपुर में कृषि अधिकारी गुरिंदर सिंह से फोन नंबर 7986517309, ए.डी.ओ हरप्रीत सिंह से फोन नंबर 9501582430 व ब्लाक गढ़शंकर में कृषि अधिकारी सुखजिंदर सिंह से फोन नंबर 8872006795 व ए.ई.ओ से फोन नंबर 9478041780 पर किसान संपर्क कर पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...