होशियारपुर के व्यक्ति की अमरीका में सड़क दुर्घटना में मौत
टांडा उड़मुड़, 13 जुलाई (मुस्कान सिंह ):तलवंडी डड्डिया (पत्ती मीरांपुर) गांव के एक व्यक्ति की अमरीका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान सरपंच गुरबख्श सिंह के बेटे कुलविंदर सिंह किंदर के रूप में हुई है।वह लंबे समय से अमरीका में न्यूयॉर्क में रह रहा था। हादसा 12 जुलाई को हुआ जब वह अमरीकी समयानुसार सुबह 11:30 बजे अपने स्टोर से लौट रहा था।इसी दौरान उनकी कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कुलविंदर सिंह किंदर की मौके पर ही मौत हो गई।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मृतक युवक के पिता गुरबख्श सिंह और मां चरण कौर उसे मिलने अमरीका गए थे। किंदर 2 बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है।
होशियारपुर के व्यक्ति की अमरीका में सड़क दुर्घटना में मौत
Date: