कपूरथला को 8 विकेट से हराकर होशियारपुर ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश: डा. रमन घई
होशियारपुर की सुरभि, अंजलि, शिवानी, ध्रुविका व निरंका ने किया शानदार प्रदर्शन
होशियारपुर 27जुलाई (बजरंगी पांडेय )। सीनियर वूमैन 20-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कपूरथला को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि कपूरथला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। होशियारपुर की टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे कपूरथला का बल्लेबाजी करने का निर्णय बिलकुल गलत साबित हुआ। होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी करते हुए कपूरथला की टीम को 12.4 ओवरों में मात्र 27 रन पर समेट दिया। कपूरथला टीम का कोई भी बल्लेबाज दौहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। होशियारपुर की ओर से सुरभि, अंजली, ध्रुविका सेठ व शिवानी ने गत गेंदबाजी करते हुए कपूरथला की टीम को 27 रन में समेटने में अहम भूमिका निभाई। जिसमें सुरभि ने 6 रन देकर 3 विकेट, अंजली शीमर ने 7 रन देकर 3 विकेट, ध्रविका सेठ व शिवानी ने 2-2 रन देकर 2-2 विकेट लिए। 20 ओवरों में जीत के लिए 28 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने मात्र 3.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाकर मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। होशियारपुर की ओर से निरंका ने टूर्नामैंट में अपनी अच्छी बल्लेबाजी जारी रखते हुए मात्र 6 गेंदों में 16 रन बनाए। कप्तान पूजा देवी ने नवाद 8 रन तथा अंजलि शीमर ने नवाद 4 रन बनाए। डा. घई ने बताया कि इस प्रकार होशियारपुर की टीम ने अपने ग्रुप में 4 लीग मैंच खेलकर 12 अंक अर्जित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम की इस बड़ी जीत पर अध्यक्ष दलजीत सिंह खेला, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एचडीसीए के पदाधिकारियों व मैंबरों ने टीम को बधाई दी। होशियारपुर टीम के जिला कोच दविंदर कौर कल्याण, टीम मैनेजर व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी व जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व अशोक शर्मा ने भी टीम के खिलाडिय़ों को खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
कपूरथला को 8 विकेट से हराकर होशियारपुर ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश: डा. रमन घई
Date: