
हिमाचल के कुल्लू में 400 साल पुरानी परंपरा से मनाई जाती है होली, आज से हिमाचल प्रदेश के भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में होली उत्सव का आगाज हो गया है। आज छोटी होली मनाई जा रही है। ढोल-नगाड़ों की थाप पर रंग लगाने के लिए टोलियां निकली और एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया। मंगलवार रात को भी कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में वैरागी समुदाय के लोगों ने होली गीत गाकर रंग जमाया। होली को लेकर बाजार में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है। रघुनाथ मंदिर में होली मनाई गई। इस दाैरान भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी माैजूद रहे। इस दाैरान एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
