हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा मेडल
(TTT) पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 3 मेडल जीत चुका है. यह तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं. आज जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के लिए उतरने वाले हैं. वहीं हॉकी में आज ब्रॉन्ज मेडल मैच है. 13वें दिन यानी आज एथलेटिक्स, गोल्फ, कुश्ती के मुकाबले होने हैं. यहां देखिए
पेरिस ओलंपिक में आज (8 अगस्त) जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा उतर रहे हैं. वो आज देश को पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड दिला सकते हैं. इसके अलावा हॉकी में भी भारतीय पुरुष टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के खिलाफ खेलने उतरेगी.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.