
जब सेना का खून खौल रहा, देश गुस्से से उबल रहा, तब हिंदू- मुस्लिम पॉलिटिक्स क्यों कर रहे रॉबर्ट वाड्रा?

कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में टूरिस्टों पर आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. पूरे देश हर कोई 28 भारतीयों की मौत के कारण सदमे और गुस्से में जल रहा है. इस जघन्य हत्याकांड का बदला लेने के लिए सेना का खून उबल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए हैं और सुरक्षा मामलों पर लगातार हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने ऐसा अजीब बयान दिया है कि हर कोई सकते में आ गया है|
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘ये बहुत कमजोर तरीका उन्होंने अपनाया है… निहत्थे लोगों पर वार करना गलत है. मुझे हमेशा लगा है, ये मेरी सोच है, कांग्रेस या मेरे परिवार की नहीं है, लोगों से मैं सीखता हूं… जो गलत हो रहा है मुसलमानों के साथ… जो लोग रोड पर आके नमाज पढ़ते हैं उनको रोक दिया जाता है| अगर सर्वे हो रहा है, जैसे संभल में हो रहा है या आप बाबर और औरंगजेब की बात करते हैं तो माइनॉरिटी को दुःख होता है.|लेकिन जब तक धर्म और राजनीति को अलग नहीं करते, तो जो गलत आतंकवाद का अटैक हुआ है वो होगा. जो सबूत है कि उन्होंने ID देखा वो कहां से हो रहा है| क्यूंकि उनको लगता है की मुसलामानों को दबाया जा रहा है| जो माइनॉरिटी अलग हो रहे हैं वो हानिकारक है, भेदभाव नहीं होना चाहिए…’

