हिमाचल का सेब और सब्जी एसी रेल कंटेनर में पहुंचेगा मद्रास, मुंबई, उत्पादकों को मिलेंगे अच्छे दाम

Date:

हिमाचल का सेब और सब्जी एसी रेल कंटेनर में पहुंचेगा मद्रास, मुंबई, उत्पादकों को मिलेंगे अच्छे दाम

(TTT)हिमाचल प्रदेश के किसान-बागवानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार एसी रेल कंटेनर से सेब और सब्जी सहित अन्य उत्पाद दूरदराज के राज्यों की मंडियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने जा रही है। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कृषि विपणन बोर्ड को उत्तर रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर इसे लेकर संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं।हिमाचल की मंडियों को राष्ट्रीय स्तर पर लिंक करने की भी योजना है, जिससे प्रदेश के किसान-बागवानों को उपज के बेहतर दाम मिल सकें। हिमाचल के कृषि उत्पाद मद्रास, मुंबई और कोलकाता तक ट्रकों में जहां 4 से 6 दिन में पहुंचते हैं, वहीं एसी ट्रेन कंटेनर में इससे आधे से भी कम समय में पहुंच जाएंगे। ट्रकों में गर्मी, खराब सड़कों और लोडिंग अनलोडिंग के कारण फसलों की गुणवत्ता खराब होने की समस्या भी हल हो जाएगी। एसी कंटेनरों में कृषि उत्पाद बिल्कुल ताजे रहेंगे जिससे उत्पादकों को बढि़या दाम मिलेंगे।