हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा महाकुंभ कल से, आज शाम ढालपुर पहुंच जाएंगे 150 देवी-देवता
(TTT)हिमाचल प्रदेश के 13 से 19 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले कुल्लू दशहरा के लिए रघुनाथ की नगरी सज गई है। दशहरा उत्सव समिति ने इस बार 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया है। 16 साल बाद शृंगाऋषि और बालू नाग को भी निमंत्रण दिया गया है। हालांकि, रथयात्रा के दौरान दोनों नजरबंद रहेंगे। शुक्रवार शाम तक कुल्लू के ढालपुर में पांच देवता पहुंच भी गए हैं। जबकि आनी, निरमंड, बंजार, सैंज, मनाली, तीर्थन और मणिकर्ण क्षेत्र के 150 के करीब देवी-देवता रास्ते में हैं और शनिवार शाम को अस्थायी शिविरों में पहुंचे जाएंगे। दशहरा के लिए पूरा ढालपुर लाइटों से जगमगा गया है। माल रोड में लगने वाले दुकानों के लिए केनोपी से सजाया गया है|