हिमाचल प्रदेश में अब सांप काटने पर तुरंत मिलेगा उपचार, हर PHC-CHC और 108 एंबुलेंस रखे जाएंगे एंटी वेनम टीके
(TTT)हिमाचल सरकार प्रदेश में सांप के डसने से होने वाली मौतों के मामले में संबंधित परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का विचार करेगी। इसके लिए सरकार राहत मैनुअल में आवश्यक संशोधन करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को विधानसभा में नियम 62 के तहत कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान दखल देते हुए की।उन्होंने राजस्व मंत्री से इस संबंध में आवश्यक अध्ययन करने को भी कहा। बरसात के दिनों में खड्डों और नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में स्नेक बाइट की ज्यादा घटनाएं होती हैं, क्योंकि सांप बरसात के पानी में बहकर इन जगहों पर आ जाते हैं।