
हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर 50 फीसदी घटी सैलानियों की संख्या

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल के पर्यटन कारोबार पर भी खासा असर पड़ा है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बीते सप्ताह के मुकाबले इस वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में करीब 50 फीसदी की कमी आ गई है।हिल्स क्वीन शिमला और चायल में पिछले सप्ताह वीकेंड पर होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी, जो इस हफ्ते गिरकर 40 से 50 फीसदी रह गई है। सोलन जिला के कसौली में भी वीकेंड टूरिज्म प्रभावित हुआ है। पिछले वीकेंड पर यहां 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी, इस हफ्ते घटकर 50 फीसदी पहुंच गई है।हालांकि कुल्लू पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में बीते सप्ताह के मुकाबले ऑक्यूपैंसी 20 फीसदी कम हो गई है। पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में वीकेंड पर निजी होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत चल रही है।

