ज्येष्ठ की तपती दुपहरी में हिमाचल के जंगलों में आग का कहर, 62 जगह नई घटनाएं
(TTT)पहाड़ों में आग का कहर जारी है। 24 घंटे में प्रदेश भर में जंगल की आग की 62 नई घटनाएं हुईं। इनमें 650 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। अब तक आग की घटनाओं का आंकड़ा 958 तक पहुंच चुका है। अभी फायर सीजन खत्म होने में करीब 20 दिन बाकी हैं। इस सीजन में अब तक कुल 9,177.02 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। सरकार और वन विभाग की ओर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के दावे भी खोलने साबित हो चुके हैं। दमकल विभाग के फायर टेंडर भी जंगलों के बीच तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।