
हिमाचल की राजधानी में लोगों को थमा दिए पांच लाख रुपये तक के पानी बिल, उपभोक्ता परेशान

(TTT) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कई पेयजल उपभोक्ताओं को पानी के लाखों रुपये के भारी भरकम बिल जारी हो गए हैं। अचानक चार से पांच लाख रुपये तक के बिल देखकर उपभोक्ता परेशान हैं। इन्हें अब बिल ठीक करवाने के लिए कंपनी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शहर के कनलोग और समरहिल में लाखों रुपये के बिल जारी होने के मामले सामने आए हैं। उधर, कंपनी का कहना है कि ऐसे बिलों को शिकायत मिलते ही तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कंपनी का कहना है कि शहर में पानी के बिल जारी करने का जिम्मा अब सुएज इंडिया को सौंपा है।

