हिमाचल प्रदेश में दो दिन धूप खिली रहने के बाद सोमवार को फिर से मौसम बिगड़ गया। सुबह के समय चोटियों में हिमपात शुरू हुआ, जबकि दोपहर बाद लाहुल स्पीति सहित मनाली में भी हिमपात का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात हो रहा है। लाहुल स्पीति जिला सहित अटल टनल से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक हिमपात हो रहा है।लाहुल स्पीति में फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल स्पीति समेत मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों को सफर न करने की सलाह दी है। मनाली में बिजली लगभग सुचारु हो गई थी, लेकिन अब फिर से अधिकतर क्षेत्रों में बाधित हो गई है।
