कई जिलों में झमाझम बरसे बादल, 169 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट
(TTT)हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात को झमाझम बारिश हुई। आज भी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम खराब बना हुआ है। शिमला में हल्की बारिश दर्ज की गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट है। उधर, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते राज्य के विभिन्न जिलों में 36 सड़कें बाधित थीं। इसके साथ ही 169 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। ऊना में सबसे अधिक 77, मंडी 68 व चंबा में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे।