
हिमाचल प्रदेश में देवआस्था से परिपूर्ण सात दिनों तक आयोजित देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी 2025 बुधवार को संपन्न हो गया। बुधवार को राजमाधव की अंतिम शाही जलेब निकाली गई। महोत्सव में मंडी जिला के सराज, दं्रग, सदर, बल्ह और अन्य क्षेत्रों से आए 350 से अधिक देवी-देवता सात दिनों तक प्रशासन और छोटी काशी के मेहमान रहे। महोत्सव में 50 हजार से अधिक देवलुओं और लाखों लोगों ने पहुंचकर देव महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस महापर्व के अंतिम दिन में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देवी-देवताओं के संग शिरकत की। अंतिम जलेब में भी छोटी काशी के भगवान राजमाधव अपनी पालकी में सवार होकर निकले।
