28 को होगी निर्दलय विधायकों के इस्तीफे पर सुनवाई
(TTT) हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफों पर फिर से सुनवाई की। यह मामला पहले हाई कोर्ट की खंडपीठ में असहमति के बाद तीसरे न्यायाधीश को भेजा गया था। न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष बहस के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने समय की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और अगली सुनवाई 28 मई को कर दी गई। उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल को हाई कोर्ट की खंडपीठ ने निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि कोर्ट विधानसभा सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार नहीं कर सकता। न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्रन्। और यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर सहमति जताते हुए यह फैसला सुनाया था।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News