शिमला में कूड़े के ढेर, खड़ापत्थर में खुले में शौच…टूरिस्ट को मत कोसिए,
(TTT)क्सर हम गंदगी फैलाने के लिए सैलानियों को कोसते हैं. लेकिन खुद अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हैं. शिमला (Shimla Tourist) जिले में लगे गंदगी के ढेर हमारी इस बात की तस्दीक करते हैं और इससे साफ होता है कि शिमला के ऑउटर इलाकों में लोग भी गंदगी फैलाने में पीछे नहीं हैं.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला के फागू, मतियाना और खड़ापत्थर में गंदगी के अंबार लगे हैं. यहां पर दुकानदार गंदगी फैला रहे हैं. शिमला से महज 20 किमी दूर फागू में मार्केट के पास ही गंदगी के ढेर लगे हैं. यहां पर दुकानदार दुकानों का कचरा और सड़ी हुई सब्जियां फेंक रहे हैं. इससे गंदगी का आलम पसरा हुआ है. यहां तक कि मतियाना में भी कुछ ऐसा ही हाल है.