होशियारपुर (बजरंगी पांडे ) जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से एचडीसीए में प्रशिक्षण ले रही वुडलैंड स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा सुरभि को पंजाब अंडर-23 टीम में बढिय़ा प्रदर्शन कर होशियारपुर लौटने पर एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. रमन घई ने कहा कि होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है कि 16 वर्षीय सुरभि ने 2023 में पंजाब अंडर-19 टीम में बढिय़ा प्रदर्शन करने के पश्चात पंजाब अंडर-23 टीम के लिए अपने बढिय़ा प्रदर्शन को दोहराते हुए पंजाब की टीम को टूर्नामैंट में त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के खिलाफ विजय बनाने में अहम भूमिका निभाई। डा. घई ने कहा कि एचडीसीए होशियारपुर व पंजाब को इस होनहार खिलाड़ी पर बहुत उम्मीदे है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कड़ी मेहनत कर सुरभि अच्छा प्रदर्शन कर रही है उससे उन्हें आस है कि वह भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। सुरभि की इस कामयाबी पर एचडीसीए के जिला अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएशन की तरफ से सुरभि को बधाई दी। सुरभि की इस कामयाबी पर कोच दविंदर कल्याण ने कहा कि सुरभि के साथ-साथ होशियारपुर की कई अन्य खिलाड़ी अंजली शिमार, पूजा, शिवानी, निरंकार, आस्था, वंशिका आदि भी पंजाब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। जिला कोच दविंदर कौर ने सुरभि की इस कामयाबी का श्रेय इसकी कड़ी मेहनत व लग्न से प्रैक्टिस करने को दिया। इस अवसर पर जिला महिला कोच दविंदर कल्याण के अलावा कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व जिला ट्रेनर कुलदीप धामी व वशिष्ठ खिलाड़ी पंकज भट्टी ने भी सुरभि को कामयाबी के लिए बधाई दी।