सर्वहितकारी विद्या मंदिर के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ का आयोजन
होशियारपुर 10 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ):सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में विद्यालय के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में श्री जितेंद्र शर्मा जी (नगर बौद्धिक प्रमुख) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शर्मा उपस्थित रहें। इस उपलक्ष्य पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र श्री विलियम बैंटिक की धर्मपत्नी श्रीमती दमनदीप कौर व माता हरबक्श कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्कृत आचार्य श्री रजनीश शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ को संपन्न करवाया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान श्री भारत गंडोत्रा जी, श्रीमती कुसुम कालिया जी, श्री मुकेश नैय्यर जी, श्री कृष्ण कुमार कोहली जी, श्री अर्जुन जी,श्री रविंद्र भारद्वाज जी, विद्यालय के पूर्व छात्र व आचार्य, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बड़ी श्रद्धा से हवन यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत प्रधानाचार्य श्री अरुण पुंज ने सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद किया। सुखना मंत्र के साथ यज्ञ संपन्न हुआ।