हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर एशियन गेम में रजत पदक जीत होशियारपुर का नाम किया रोशन: रमन घई
– भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब ने हरमिलन बैंस को दी बधाई
होशियारपुर, 01 अक्टूबर ( बजरंगी पांडेय ):
चीन में चल रही एशियन गेम्स एथलेटिक्स के महिला 1500 मीटर दौड़ में होशियारपुर जिले के माहिलपुर की बेटी हरमिलन बैंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत पदक जीता। हरमिलन बैंस की इस बड़ी उपलब्धि पर भाजपा स्पोर्टस सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि होशियारपुर की यह बेटी एशियन गेम्स के बाद ओलंपिक व वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को मैडल दिलाएगी।
हरमिलन के सिल्वर मैडल जीतने पर डा. रमन घई ने उनके अगले इवेंट एशियन गेम्स 400 मीटर दौड़ के लिए शुभकामनाएं दी। डा. घई ने अंतर्राष्ट्रीय एथलिट व हरमिलन बैंस के पिता अमन बैंस व अंतर्राष्ट्रीय एथलिट माता माधुरी सिंह तथा बैंस परिवार को हरमिलन की सफलता पर बधाई दी।