हरबंस सिंह को आशादीप वैलफेयर सोसाइटी का प्रधान मनोनीत किया गया, स्कूल स्टाफ ने किया स्वागत

Date:

हरबंस सिंह आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान मनोनीत किए गए
होशियारपुर।(TTT) जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में हरबंस सिंह को आशादीप वैलफेयर सोसाइटी का प्रधान मनोनीत किया गया है, इससे पहले हरबंस सिंह ने 2021 से 2025 तक सोसाइटी के सचिव पद की जिमेवारी बाखूवी निभाई है तब सीए तरनजीत सिंह सोसाइटी के प्रधान थे। प्रधान पद की जिंमेवारी संभालने के समय हरबंस सिंह ने कहा कि सोसाइटी मैंबरों की तरफ से जिस विशवाश के साथ उन्हे नई जिंमेवारी सौंपी गई है उसे पूरी तनदेही के साथ निभाया जाएगा और स्पेशव बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए हर प्रयास किया जाएगा। इस मौके सोसाइटी की कार्यकारिणी भी चुनी गई जिसमे कर्नल गुरमीत सिंह को सचिव, परमजीत सिंह सचदेवा पैटर्न, मलकीत सिंह महेड़ू सलाहकार, वित सेके्रटरी हरीश चंद्र ठाकुर,  वाइस प्रधान राजेश जैन, जांयट सेके्रटरी हरमेश तलवाड़, चेयरमैन आरसीआई कमेटी एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, इंज. कमलजीत चोपड़ा चेयरमैन पेरेंटस कमेटी, सीए तरनजीत सिंह फांइनास सलाहकार, मसतान सिंह गरेवाल चेयरमैन टैकनीकल कमेटी, डा. जेएस दर्दी चेयरमैन मेडिकल कमेटी, राम आसरा जांयट सेके्रटरी फाइनांस, राम कुमार शर्मा स्कूल एकटीविटी कमेटी चयनित किए गए। इस मौके स्कूल स्टाफ की तरफ से प्रधान हरबंस सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेट किया गया। इस मौके सीए तरनजीत सिंह ने सभी कमेटी मैंबरों और स्कूल स्टाफ का धंन्यबाद किया और कहा कि पिछले समय में सभी ने बहुत साथ दिया जिसके चलते स्कूल आगे बढता गया।
कैप्शन-हरबंस सिंह प्रधान का स्वागत करते हुए कमेटी मैंबर। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਖੇਤਰ ‘ਚ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ: ਡਾ. ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 2 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਮੰਤਰੀ ਡਾ....