डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

Date:

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

(TTT) भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, अपितु भारत के नागरिकों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को दर्शाता है। इसी भाव साथ ही डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर प्रांगण में एन. एस.एस. यूनिट की ओर से घर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रिजनल डायरेक्टोरेट ऑफ एन. एस. एस., चंडीगढ़, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मंत्रालय, न्यू दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ कॅल्चर न्यू दिल्ली एवं एन. एस. एस., को-ऑर्डिनेटर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देश तथा कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में वालंटियर्स ने इस रैली के माध्यम से सभी को अपने घरों में तिरंगा लाने और देश की स्वतंत्रता के जश्न में इसे गर्व से फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने तथा देश की आन बान और शान को बनाए रखने में अपना अपूर्व योगदान देने के लिए सभी को तत्पर रहने को कहा। प्रिंसिपल सर ने आज़ादी के संग्राम में अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों को नमन कर सभी को देशभक्ति की मशाल की लौ को मद्धम न पड़ने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रो. पूजा विशिष्ट, डॉ. रूबी जैन, डॉ. सपना और मैडम हरकिरण ने भी अपने विचारों से देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...