हमीरपुर में शिमला की बजाए संसदीय क्षेत्र में ज्यादा प्रत्याशी
(TTT)नामांकन की छंटनी के बाद मैदान में अब लोकसभा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हमीरपुर और सबसे कम शिमला में बचे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग ने संसदीय सीट के आधार पर स्थिति साफ कर दी है। संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में कुल 23 नामांकन प्रपत्रों में से छंटनी के बाद 11 नामांकन, मंडी में 22 में से 10, हमीरपुर में 20 में से 12 और शिमला में कुल 15 नामांकन प्रपत्रों में से सात नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल जो दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी हैं और निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार राणा के प्रपत्र रद्द किए गए हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर और भाजपा के गोविंद सिंह ठाकुर, जो दोनों अपने दलों के कवरिंग प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवारों लायक राम नेगी और सुखराम के प्रपत्र रद्द किए गए हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बसपा के रतन चंद कटोच, कांग्रेस की अंजना देवी, भाजपा के वीरेंद्र कंवर के नामांकन रद्द किए गए।