हमास को डोनाल्ड ट्रंप की लास्ट वॉर्निंग….बंधकों को अभी रिहा करो, नहीं तो…

Date:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी कड़ी बयानबाजी से चर्चा में हैं. इस बार उनका निशाना है आतंकवादी संगठन हमास, जिसने गाजा में कई इजरायली बंधकों को अपनी कैद में रखा है. ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी (Donald Trump Warning To Hamas) दी है. ट्रंप ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि हमास गाजा में रखे गए इजरायल के सभी बंधकों को वापस करे नहीं तो उनकी मौत तय है| ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- “शालोम हमास, इसका मतलब है नमस्ते और अलविदा- आप चुन सकते हैं. सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा| केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं, और आप बीमार और विकृत हैं. मैं इजरायल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए| अगर आप मेरे कहे अनुसार काम नहीं करते हैं तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा|

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਬੈਡਮਿੰਟਨ ਖਿਡਾਰਨ ਰਾਧਿਕਾ ਸ਼ਰਮਾ ਨੂੰ ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਵੱਲੋਂ ₹2 ਲੱਖ ਦੀ ਆਰਥਿਕ ਸਹਾਇਤਾ

(TTT)ਰੈੱਡ ਕਰਾਸ ਦੁਆਰਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਬਿਵਰੈਜ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਲਿਮਿਟੇਡ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ...