गुरु पूर्णिमा महोत्सव (व्यास पूजा)21 जुलाई को मनाया जाएगा/महंत रामेश्वरगिरी जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा (TTT) जिला होशियारपुर के गांव अजनोहा के प्राचीन समाधि बाब राम गिर जी मठ सन्यासीयां श्री विरक्त सत्संग भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव (व्यास पूजा)21 जुलाई मुख्य महंत मुख्तियार गिर जी के आशीर्वाद से मंडल महंत रामेश्वर गिरी जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से हर वर्ष की तरह मनाया जाएगा
इस संबंधी जानकारी देते हुए मंडल महंत रामेश्वर गिरी जी ने बताया के इस कार्यक्रम को समर्पित श्री राम चरित मानस कथा पूजन,हवन,धर्म ध्वजा अवरोहण एवं सत्संग वरिष्ट महंत मुख्तियार गिर जी की अध्यक्षता में करवाया जाएगा जिस में श्री राम चरित मानस कथा प्रात 9 बजे आरंभ होगी 20 जुलाई को रात्रि 9 बजे 12 बजे तक पंडित ललित शास्त्री फगवाड़ा वाले सत्संग करेंगे और 21 जुलाई को प्रात 9 बजे हवन पूर्ण आहुति डाली जाएगी 10 धर्म ध्वजा रोहन होगा,10/30 बजे श्री राम चरित मानस कथा का भोग डाला जाएगा उपरत्न गुरु पूजन,प्रवचन और संकीर्तन होगा 12/30 बजे संगतों को भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा इस अवसर पर आयोजित समागम साध्वी प्रभु गिरी जी की ओर से सभी भक्त जनों को शामिल होकर गुरु पूजा करने हेतु आमंत्रित किया गया