
जालंधर के रायपुर रसूलपुर में एक यूट्यूबर के निवास स्थान पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। प्रभावित घर को हिंदू विचारधारा से जोड़ा जा रहा है, जबकि यूट्यूबर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि इस हमले के पीछे उनका हाथ है। वीडियो में उसने कहा कि हमला इसलिए किया गया क्योंकि किसी ने इस्लाम और काबा का अनादर किया था। भट्टी ने कहा कि यदि हमले का निशाना बना व्यक्ति बच गया तो भविष्य में और भी हमले किए जाएंगे। इस हमले की जिम्मेदारी शहजाद भट्टी नाम के एक पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली है. घटना का दावा खुद भट्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है.
