मार्निंग ग्लोरी पब्लिक हाई स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

Date:

मार्निंग ग्लोरी पब्लिक हाई स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

(TTT)पुरहीरा स्थित मार्निंग ग्लोरी के के.जी.सेक्शन का ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमें बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को बुलाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन से किया गया।बच्चों ने अपने दादा दादी व नाना नानी के लिए लिए अलग अलग तरह के नृत्य पेश किए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे कैबिनट मंत्री डॉ. खजोत सिंह जी थे। छोटे-छोटे बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम देखकर वह बहुत खुश हुए। डॉ खजोत सिंह जी का कहना था कि मैंने बहुत से स्कूलों में वार्षिक समारोह, स्पोर्ट डे आदि देखें हैं पर होशियारपुर में मार्निंग ग्लोरी ऐसा स्कूल है जहाँ पहली बार दादा-दादी के लिए कोई कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बच्चों को अपने बुजुर्गो का सम्मान करने की सीख दी। इस कार्यक्रम में दादी-दादा ने गुब्बारे रेस, Lemon Race, Musical Chair आदि कई खेलें खेली। जिसमें विजेता रहे दादा-दादी को पुरस्कार भी दिए गए। स्कूल के मैनेजिंग डायेक्टर श्री विजय भट्ट जी ने बच्चों व दादा – दादी को सम्बोधित करते हुए कहा कि Morning Glory स्कूल में study के साथ-साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। जहाँ बच्चों को बुजुर्गों की सेवा, छोटो से प्यार हम उम्र का सम्मान ये सब शिक्षाएं दी जाती है। दादा-दादी अपना बचपन जीकर बहुत खुश थे। छोटी बच्चियों के गिद्‌दे ने सबका मन मोह लिया।