News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी सभी फसलों पर एम.एस.पी देने को यकीनी बनाए मान सरकार : तीक्ष्ण सूद कहा : मान सरकार से किसानों को अभी तक झूठे लारों के सिवाए कुछ नहीं मिला :

हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में भी सभी फसलों पर एम.एस.पी देने को यकीनी बनाए मान सरकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 7 अगस्त) (TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के किसानों को सभी फसलों पर एम.एस.पी देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि किसानों के हितों की पूर्ति के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार पंजाब से बहुत आगे निकल चुकी हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सभी फसलों पर एम.एस.पी देने की तर्ज पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी पंजाब के किसानों को सभी फसलों पर एम.एस.पी देने की घोषणा करके इसे यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा यह मांग किसानों की तो हैं ही परन्तु भगवंत मान तथा उसकी सरकार में शामिल एक मंत्री तथा केजरीवाल द्वारा दिए गए बयानों को पूरा करने वाली होगी। उन्होंने कहा कि किसान मान सरकार से बुरी तरह दुखी व परेशान होकर आत्महत्याएं कर रहे हैं। वायदे के अनुसार ना तो उन्हें गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर के द्वारा मालवे के किसानों को नरमे के हुए नुकसान की भरपाई करवाई गई हैं। ना ही किसानों को कह कर बिजवाई गई मूंगी एम.एस.पी पर खरीदी गई और ना ही पिछले साल बाढ़ से हुए फसलों तथा मवेशियों के नुकसान का मुआवजा दिया गया। उन्होंने कहा कि मान सरकार का व्यवहार किसानों के प्रति बिलकुल सोह्रदय वाला नहीं रहा। आज तक पंजाब सरकार ने एक भी काम किसानों की बेहतरी के लिए नहीं किया। श्री सूद ने कहा कि मान सरकार या तो झूठे वायदे बंद करे या किसानों को अपने वायदे अनुसार राहतें प्रदान करें।https://youtu.be/1kwqll6UkJE?si=zNi9z–OpY7WD_e5