निहंगों के भेष में मौत बांट रहे दहशतगर्दों पर अंकुश लगाए सरकार: रणजीत राणा
(TTT)शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा ने प्रेस विजप्ति में कहा की गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा सजाई उनकी लाडली निहंग सिंह फौज का सनातनी हिंदू बहुत सम्मान करता है लेकिन कुछ निहंगो के भेष में गुंडा तत्व हिंदुओं पर तलवारों से हिंदुओं पर बर्बरता से हमले कर रहे हैं और गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुपचाप तमाशा देख रही है अकाल तख्त के जत्थेदार ने भी इन गुंडागर्दी करने वाले निहंगों के खिलाफ अभी तक कोई भी हुकुमनामा जारी नहीं किया जिससे सनातनी हिंदू आहत है ।
हाल ही में अमृतसर के पट्टी इलाके में निहंगों ने शम्मी कुमार को उसके घर में घुसकर बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया और उसके लड़के का हाथ काट दिया गया शिवसेना बाल ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा ने मौत के घाट उतारे गए परिवार के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि धार्मिक लिबास की आड़ में निहंगों ने पिछले कई महीनो से पंजाब में आंतक मचाया हुआ है कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है लुधियाना में संदीप थापर पर जानलेवा हमला हो या धार्मिक स्थलों पर मंदबुद्धि लोगों को बेअदबी की आड़ में मौत के घाट उतारने की घटनाएं हों या पुलिस वाले का हाथ काटने का मामला हो , पैसों की वसूली हो या जमीनों के कब्जों के लिए धमकियों की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर आम देखे जा सकते हैं हिंदुओं को धमकाने और अपमानित करने के लिए गलत शब्दावली के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं सभ्य समाज में इस तरह की अराजकता स्वीकार नहीं की जा सकती ।
पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से मांग है कि हिंदुओं के खून के प्यासे हो रहे निहंग भेषधारी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल निहंगों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए अगर जल्द इन घटनाओं को जल्दी ना रोका गया तो आने वाले दिनों में पंजाब के हालात संभालने मुश्किल हो जाएंगे
निहंगों के भेष में मौत बांट रहे दहशतगर्दों पर अंकुश लगाए सरकार: रणजीत राणा
Date: