News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

अब मूंगी पर एमएसपी देने से मुकरी सरकार ने किसानों के साथ किया कोई वायदा पूरा नहीं किया : तीक्ष्ण सूद

अब मूंगी पर एमएसपी देने से मुकरी सरकार ने किसानों के साथ किया कोई वायदा पूरा नहीं किया : तीक्ष्ण सूद

कहा : केवल केंद्र से किसानों को मिल रही राहत मान सरकार ने कुछ भी नहीं दिया।

होशियारपुर ( 19 जुलाई)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में भगवंत मान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा हैं कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के राज में किसानों को कुछ नया प्राप्त नहीं हो रहा हैं। उन्हों ने कहा कि सरकार बनाने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान बार-बार कहते थे कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों को 13 की 13 फसलों पर एमएसपी देंगे। उनकी एक मंत्री ने भी इसी तरह का बयान देकर किसानों को काफी गुमराह किया गया था। सरकार तो पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की बना दी , परन्तु अगर पिछले ढाई साल के बाद का रिकॉर्ड देखा जाए तो किसानों को नया कुछ देना तो दूर परन्तु उनके साथ किया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया। मालवा के किसानों को नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी के कारण हुए नुकसान की भरपाई का वायदा पूरा नहीं किया गया। इसी तरह पिछले साल बाढ़ के हुए नुकसान को पूरा करने के बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि फसलों के अतरिक्त बकरी तथा मुर्गी तक का भी मुआवजा दिया जाएगा , परन्तु आज तक कुछ नहीं दिया गया। मान सरकार ने पिछली बार किसानों को मूंगी बीजने के लिए प्रेरित किया था ताकि फसली विभिन्नता को बढ़ाया जा सके। किसानों ने तो मूंगी बीज ली परन्तु सरकार ने वायदे के अनुसार एमएसपी पर पूरी मूंगी नहीं खरीदी। सरकार के कहे अनुसार इस बार भी किसानों ने मूंगी बीजी परन्तु अब कृषि मंत्री ने बयान देकर साफ कर दिया हैं कि मूंगी पर एमएसपी देना सम्भव नहीं, क्योंकि मुंगी के बाद भी अधिक पानी वाली फसले लगाई जाती हैं। किसान कृषि मंत्री के इस यूटर्न वाले बयान से आक्रोश में हैं। उनका कहना है कि यह सारी बातें तो भगवंत मान को उस समय भी मालूम थी जब उन्होंने मूंगी पर एमएसपी देने का वायदा किया था। श्री सूद ने कहा कि मूंगी पर एमएसपी न देने का फैसला मान सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता हैं।