

(TTT):सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में गायन एवं वादन विभाग द्वारा प्रो. हरजिन्द्र अमन तथा प्रो. सुनीता भट्टी के सहयोग से शास्त्रीय संगीत वादन ’’सरगम 2025’’ का आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्री संगीत की विश्व प्रसिद्ध मैंडोलिन वादिका यू नागमणि जी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यू नागमणि जी मैंडोलिन पर शास्त्री संगीत बजाने वाली पहली महिला हैं। इस महान कला के लिए उन्हें देश के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
समारोह का प्रारम्भ ज्योजि प्रज्वलित करके किया गया। ज्योति प्रज्वलित करने के अवसर पर यू नागमणि जी, प्रिं. अनीता सागर जी, वाईस प्रिं. विजय कुमार जी के साथ समूह संगीत विभाग का स्टाफ उपस्थित था। प्रिंसीपल द्वारा मैंडोलिन वादिका यू नागमणि तथा उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया। मंच संचालक की भूमिका प्रो. नवदीप कौर द्वारा निभाई गई।
संगीतकार यू. नागमणि जी ने अपने वाद्ययंत्रों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनकी कला ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध होने पर मजबूर कर दिया। इस मघ्य मदीपकम पी. मृदंग, एन. सुरेश जी द्वारा घाटम और नागमणि जी के पुत्र राजारामन ने थालम के साथ संगत की। अंत में कॉलेज के प्रिंसीपल, वाईस प्रिंसीपल प्रो. विजय कुमार तथा संगीत विभाग के स्टाफ सदस्यों द्वारा एक यादगारी भेंट दे कर यू. नागमणि जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. हरजिन्द्र सिंह, प्रो. सुनीता भट्टी, प्रो. सचकिरण कौर, प्रो. जसपाल सिंह, प्रो. आशीष कुमार, प्रो. लखविन्द्र नाहर, प्रो. हरमिन्द्र कौर, तबला वादक पंकज कुमार के इलावा कॉलेज स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।