होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल अनीता सागर जी ने की, जिसमें रैड रिबन क्लब, एन.एस.एस. इकाई, तथा हिन्दी विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार के सहयोग से इस आयोजन को भव्य रूप दिया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर सरोज शर्मा, तजिंदर कौर, एवं अरुण कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन से की गई। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सेमिनार, पोस्टर मेकिंग, चावल बनाने की प्रतियोगिता, एवं ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल अनीता सागर जी ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु हमें न केवल नई ऊर्जा और सृजन का संदेश देती है, बल्कि यह जीवन में उत्साह और उमंग भी भरती है।
हिन्दी विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने त्यौहार सद्भावना और सुरक्षित तरीके से मनाने चाहिए। उन्होंने पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे जैसे हानिकारक धागों से बचने की भी अपील की, जिससे किसी को नुकसान न हो।
इस अवसर पर प्रो. सरोज शर्मा, प्रो. तजिंदर कौर एवं प्रो. अरुण कुमार ने भी बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों खुशबू, चमनदीप, शिवानी, मनप्रीत, स्माइल, मुस्कान, लवप्रीत, साहिल और अर्श को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव बना, जिसमें उन्होंने न केवल बसंत पंचमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझा, बल्कि अपने हुनर का भी प्रदर्शन किया।