
सरकारी मिडिल स्कूल अरनियाला शाहपुर के लवप्रीत सिंह ने एन.एम.एम.एस में मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के इंचार्ज श्री अनुज वासुदेवा जी ने इसका श्रेय लवप्रीत की मेहनत को दिया।सरकारी मिडल स्कूल अरनियाला शाहपुर के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। पिछले ही कुछ दिनों में इस स्कूल को उत्तम स्कूल का पुरस्कार मिला। अब इसी स्कूल का एक विद्यार्थी लवप्रीत सिंह जिसने की एन.एम.एम.एस की मेरिट में अपना स्थान बनाया।

