
(TTT)सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर के नेतृत्व में ’’वार्षिक इनाम वितरण’’ समारोह करवाया गया।


जिस में एन.सी.सी. में, शिक्षा के क्षेत्र में, खेलों के क्षेत्र में, यूथ फेस्टिवल के क्षेत्र में तथा एन.एस.एस. के क्षेत्र में बढि़या प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इनाम दे कर सम्मानित किया गया। यह समारोह रजिस्ट्रार धरेलू परीक्षायें प्रो. कश्मीर सिंह के सहयोग से करवाया गया। जिस में मुख्य मेहमान के तौर पर सांसद श्री राज कुमार चब्बेवाल जी शामिल हुए। प्रिंसीपल तथा कॉलेज काउंसिल के स्टाफ द्वारा सबसे पहले उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का प्रारंभ ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया। डा. राज कुमार जी ने इनाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसीपल श्रीमती अनीता सागर जी ने अपने संबोधन में सबसे पहले मुख्य मेहमान का पधारने के लिए धन्यवाद किया । उन्होने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसीपल तथा मुख्य मेहमान ने कॉलेज काउंसिल के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों को इनाम दिये। लगभग 250 के करीब विद्यार्थियों को इनाम दिये गये। कॉलेज की तरफ से रोल ऑफ ऑनर अमृत पाल सिंह तथा आकाशदीप को दिए गए। कॉलेज कलर के इनाम प्राची, अमृत, तरणप्रीत, साहिल, मनप्रीत, अंकिता और पायल को दिए गए। एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के नेतृत्व में किए गए प्रोग्रामों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली छात्रा खुशबू को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसी तरह एम.एस.सी. (मैथ) के तीनो समेस्टरों में कॉलेज में सबसे अधिक नंबर लेने वाले छात्र साहिल को मोमेंटो तथा सर्टीफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन की भूमिका प्रो. नवदीप कौर ने बाखूबी निभाई। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के अतिरिक्त भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
