पर्यटकों के लिए खुशखबर, जल्द सरचू तक बहाल होगा मनाली-लेह मार्ग, काटी जा रही बर्फ
(Reena Sahota)15,580 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रा में बर्फ के दीदार के शौकीन पर्यटकों सहित कारोबारियों के लिए खुशखबर है। लाहौल-स्पीति प्रशासन दो-तीन दिन में इस सड़क को पर्यटकों के लिए सरचू तक खोलने जा रहा है। इससे यहां घूमने आने वाले पर्यटक बारालाचा दर्रा ही नहीं हिमाचल सीमा सरचू के साथ लेह-लद्दाख की ओर भी आवाजाही कर सकेंगे। अभी मनाली-लेह मार्ग में बर्फ को काट कर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।
पर्यटकों के लिए खुशखबर, जल्द सरचू तक बहाल होगा मनाली-लेह मार्ग, काटी जा रही बर्फ
Date: