खुशखबरी! माता वैष्णो देवी से जुड़ेंगी चिंतपूर्णी जी, ट्रेन से सफर होगा आसान; क्या है रेलवे का प्लान?
(GBCUPDATE) आने वाले कुछ समय में माता चिंतपूर्णी जी से माता वैष्णो देवी तक के लिए रेल की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इसे लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इससे न केवल श्रद्धालुओं की मुश्किल आसान होगी। बल्कि पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगी। साल 2014 से मार्च 2019 तक अंब-अंदौरा चिंतपूर्णी मार्ग व दौलतपुर चौक रेलवे
स्टेशन तक का कार्य पूरा किया गया।