शिमला में सजे देवी के दरबार, भक्तों में खासा उत्साह; जानें क्या है चैत्र नवरात्र का महत्व
(TTT)नौ अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के लिए राजधानी शिमला के मंदिर सजने शुरू हो गए हैं। शहर के मंदिरों में नवरात्र के लिए विशेष आयोजन की भी तैयारियां की जा रही हैं। तारादेवी, कालीबाड़ी, जाखू, बीसीएस स्थित तारा माता, ढींगू माता मंदिर संजौली और संकटमोचन मंदिर में सजावट का काम शुरू हो गया है।मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। इस दौरान मंदिरों में भंडारे भी लगाए जाएंगे, जिसके लिए पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। भजन-कीर्तन के साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे। शहर के अलावा अपर शिमला के मंदिरों में भी साज-सजावट का काम शुरू हो गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-Z4zPRadL4Q?si=NzPEFZ4pz6nuf3Gr” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>