गढ़शंकर के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत
गढ़शंकर, 13 जुलाई (मुस्कान सिंह): गढ़शंकर के गांव गोली के 26 वर्षीय युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक परेशान रहता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी
परमदीप सिंह थिंद पुत्र परमजीत सिंह थिंद की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गई। परमदीप सिंह के ताया अवतार सिंह व मृतक की 2 बहनें दलवीर कौर और जसविंदर कौर ने बताया कि परमदीप सिंह 30 नवम्बर, 2023 को रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गया था। वह वहां ट्रक चलाता था।उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें सऊदी अरब से एक व्यक्ति का फोन आया कि परमदीप सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि परमदीप के माता- पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि परमदीप सिंह के शव को गांव लाया जाए ताकि वह विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर सके
गढ़शंकर के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत
Date: